होम देश अर्थजगत रुपया एक पैसे की बढ़त के साथ 83.51 प्रति डॉलर पर

रुपया एक पैसे की बढ़त के साथ 83.51 प्रति डॉलर पर

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

मुंबई, सात मई (भाषा) घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के रुख तथा डॉलर की मजबूत मांग के बीच रुपया मंगलवार को महज एक पैसे की तेजी के साथ 83.51 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में विदेशी कोषों की निकासी ने निवेशकों की कारोबारी धारणा को प्रभावित किया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.48 प्रति डॉलर पर खुला। दिन में यह 83.47 के उच्चस्तर और 83.52 प्रति डॉलर के निचले स्तर को छूने के बाद कारोबार के अंत में 83.51 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह पिछले बंद भाव से महज एक पैसे की बढ़त है।

रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे की गिरावट के साथ 83.52 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

शेयरखान बाय बीएनपी परिबास के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि कमजोर घरेलू बाजारों और सकारात्मक डॉलर के कारण भारतीय रुपया लगभग स्थिर रहा। एफआईआई की धननिकासी ने भी रुपये पर दबाव डाला।

हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में नरम रुख ने गिरावट को कम किया। रिजर्व बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया (आरबीए) द्वारा उम्मीद से कम आक्रामक रुख अपनाये जाने के बीच ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के कमजोर होने के बाद कमजोर एशियाई मुद्राओं के कारण अमेरिकी डॉलर में तेजी आई।

चौधरी ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि कमजोर घरेलू बाजारों और पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव के बीच सकारात्मक डॉलर के कारण रुपया थोड़ा नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और सकारात्मक यूरोपीय और एशियाई बाजारों से रुपये को निचले स्तरों पर समर्थन मिल सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा किसी भी तरह के हस्तक्षेप से घरेलू मुद्रा को समर्थन मिल सकता है।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 105.26 पर रहा।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.10 प्रतिशत घटकर 83.25 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 383.69 अंक की गिरावट के साथ 73,511.85 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने सोमवार को शुद्ध रूप से 2,168.75 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version