होम देश अर्थजगत रिजर्व बैंक ने आर लक्ष्मी कांत राव को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया

रिजर्व बैंक ने आर लक्ष्मी कांत राव को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

मुंबई, 10 मई (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को आर लक्ष्मी कांत राव को कार्यकारी निदेशक (ईडी) नियुक्त किया।

आरबीआई ने एक बयान में कहा कि कार्यकारी निदेशक बनाए जाने के पहले राव विनियमन विभाग में मुख्य महाप्रबंधक-प्रभारी के रूप में कार्यरत थे।

राव अब कार्यकारी निदेशक के तौर पर जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम, सूचना का अधिकार अधिनियम (एफएए) और संचार विभाग का कामकाज संभालेंगे।

राव को रिजर्व बैंक में तीन दशकों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने बैंकों और एनबीएफसी के विनियमन, बैंकों की निगरानी और उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्रों में काम किया है।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version