होम देश अर्थजगत राजस्थान में विस्तार की तैयारी में है बिजोंगो

राजस्थान में विस्तार की तैयारी में है बिजोंगो

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

जयपुर, दो मई (भाषा) आपूर्ति श्रृंखला वित्तपोषण और कच्चे माल की खरीद के लिए समाधान की पेशकश करने वाली मुंबई की बी2बी कंपनी ‘बिजोंगो’ इस्पात और एल्युमीनियम खरीदारों के लिए शीघ्र वित्तपोषण और कुशल खरीद विधियों की सुविधा प्रदान करके राजस्थान में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने की तैयारी कर रहा है।

बिजोंगो के मुख्य कारोबार अधिकारी तुषार कामत ने कहा कि कंपनी वर्तमान में अपने मंच पर कई वित्तीय संस्थानों से वित्तपोषण विकल्प के साथ एमएसएमई को सस्ती दरों पर स्टील और एल्युमीनियम के कच्चे माल की आपूर्ति कर रही है और कच्चे माल की अपनी श्रेणियों को पॉलिमर, तांबे और निकट भविष्य में कपड़े तक विस्तारित करने की योजना बना रही है।

उन्होंने बताया कि बुनियादी ढांचे और आवासीय परियोजनाओं में वृद्धि के साथ-साथ राज्य भर में बिजली क्षेत्र और विद्युतीकरण में व्यापक सुधारों के कारण स्टील और एल्युमीनियम जैसे कच्चे माल की मांग में वृद्धि हुई है।

कामत ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि “राजस्थान सरकार जयपुर में सड़क नेटवर्क और मौजूदा मेट्रो नेटवर्क को मजबूत करने के लिए काम कर रही है, इस्पात क्षेत्र में आवासीय अचल संपत्ति में तेजी से मांग देखी जा रही है। वहीं, ऊर्जा क्षेत्र में खपत के कारण एल्युमीनियम कच्चे माल की मांग बढ़ रही है। इसे देखते हुए, हम इस क्षेत्र में तेजी से विकास की उम्मीद कर रहे हैं। ”

उन्होंने कहा कि कंपनी के मंच पर 350 ग्राहक उद्यम, 6,000 से अधिक आपूर्तिकर्ता और लगभग 35 वित्तीय संस्थान हैं। कंपनी मोबाइल ऐप के जरिये मांग सृजन, कच्चे माल की आपूर्ति और वित्तपोषण का प्रबंधन करती है।

उन्होंने कहा कि ”हमारे मंच के जरिये सालाना करीब 5,000 करोड़ रुपये की ‘फाइनेंसिंग’ की जा रही है।”

भाषा कुंज

राजकुमार अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version