होम देश अर्थजगत महत्वपूर्ण खनिजों पर सरकार का दो दिवसीय सम्मेलन सोमवार से

महत्वपूर्ण खनिजों पर सरकार का दो दिवसीय सम्मेलन सोमवार से

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) सरकार महत्वपूर्ण खनिजों के प्रसंस्करण को बढ़ावा देने, ज्ञान साझा करने और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए सोमवार से दो दिवसीय शिखर सम्मेलन आयोजित करेगी।

खान मंत्रालय 29 अप्रैल और 30 अप्रैल को यहां शक्ति सतत ऊर्जा फाउंडेशन (शक्ति), ऊर्जा, पर्यावरण और जल परिषद (सीईईडब्ल्यू), और भारतीय सतत विकास संस्थान (आईआईएसडी) के सहयोग से “महत्वपूर्ण खनिज शिखर सम्मेलन: शोधन और प्रसंस्करण क्षमताओं को बढ़ाना” का आयोजन करेगा।

मंत्रालय ने बयान में कहा कि शिखर सम्मेलन उद्योग के दिग्गजों, स्टार्टअप, सरकारी अधिकारियों, वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों और नीति विशेषज्ञों सहित भारतीय और अंतरराष्ट्रीय संबद्ध लोगों को एक साथ लाएगा।

प्रतिभागी खनिज नीलामी प्रगति, सीआरएम पारिस्थितिकी तंत्र विकास के लिए नीति प्रोत्साहन, व्यावसायिक रूप से व्यवहार्य और पर्यावरण की दृष्टि से टिकाऊ समाधानों की प्रगति जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित सक्रिय संवाद और कार्यशालाओं में भाग लेंगे।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version