होम देश अर्थजगत पाकिस्तान के प्रधानमंत्री विश्व आर्थिक मंच की बैठक में भाग लेने के...

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री विश्व आर्थिक मंच की बैठक में भाग लेने के लिए सऊदी अरब रवाना

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

इस्लामाबाद, 27 अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की बैठक में भाग लेने के लिए शनिवार को सऊदी अरब रवाना हुए।

इस दौरान शरीफ वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

डब्ल्यूईएफ की ‘वैश्विक सहयोग, वृद्धि और ऊर्जा’ पर विशेष बैठक 28 और 29 अप्रैल को रियाद में आयोजित की जाएगी।

शरीफ अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान सऊदी क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान से मिलेंगे और अपने देश में निवेश संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।

शरीफ के साथ पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार और वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब भी हैं।

द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसारइस दौरान वह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा के साथ पाकिस्तान के लिए राहत पैकेज पर भी चर्चा करेंगे।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version