होम देश अर्थजगत डीएलएफ ने गुरुग्राम में नई परियोजना के पेश किए जाने के तीन...

डीएलएफ ने गुरुग्राम में नई परियोजना के पेश किए जाने के तीन दिन के भीतर सभी 795 लग्जरी फ्लैट बेचे

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ ने मजबूत उपभोक्ता मांग के दम पर गुरुग्राम में अपनी नई लक्जरी आवासीय परियोजना पेश किए जाने के तीन दिन के भीतर सभी 795 अपार्टमेंट 5,590 करोड़ रुपये में बेच दिए।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि परियोजना ‘डीएलएफ प्रिवाना वेस्ट’ ने तीन दिन के भीतर करीब 5,590 करोड़ रुपये मूल्य की उल्लेखनीय बिक्री हासिल कर ली। यह नई परियोजना 12.57 एकड़ में फैली है जिसमें 795 अपार्टमेंट हैं।

इस साल जनवरी में कंपनी ने गुरुग्राम में अपनी परियोजना ‘डीएलएफ प्रिवाना साउथ’ के पेश होने के भी तीन दिन के भीतर 7,200 करोड़ रुपये में 1,113 लक्जरी अपार्टमेंट बेचे थे। वह परियोजना 25 एकड़ में फैली हुई थी।

डीएलएफ होम डेवलपर्स लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक एवं मुख्य व्यवसाय अधिकारी आकाश ओहरी ने कहा, ‘‘ डीएलएफ प्रिवाना की परियोजना डीएलएफ प्रिवाणा साउथ की जबरदस्त सफलता के बाद, ‘डीएलएफ प्रिवाणा वेस्ट’ को शानदार प्रतिक्रिया मिली …’’

उन्होंने बताया कि इस नई परियोजना में कई अपार्टमेंट अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) ने खरीदे हैं।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version