होम देश अर्थजगत टाटा पावर का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़कर 1,046...

टाटा पावर का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़कर 1,046 करोड़ रुपये

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) टाटा पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर 1,046 करोड़ रुपये रहा है। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसे 939 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था।

टाटा पावर की कुल आय 2023-24 की चौथी तिमाही में बढ़कर 16,463.94 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 13,325.30 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़कर रिकॉर्ड 4,280 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 3,810 करोड़ रुपये था। कुल आय बढ़कर 63,272.32 करोड़ रुपये रही जो 2022-23 में 56,547.10 करोड़ रुपये थी।

टाटा पावर के निदेशक मंडल ने एक रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर दो रुपये प्रति इक्विटी (200 प्रतिशत) के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है। कंपनी ने लाभांश भुगतान के लिए रिकॉर्ड तारीख चार जुलाई, 2024 तय की है।

टाटा पावर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने कहा, ‘‘हमारी स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन क्षमता वित्त वर्ष 2026-27 तक 15 गीगावाट तक पहुंच जाएगी और हम सौर, पवन और पंप हाइड्रो के मिश्रण के साथ अपने उपभोक्ताओं को चौबीस घंटे नवीकरणीय ऊर्जा की आपूर्ति करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

उन्होंने कहा कि बिजली वितरण क्षेत्र निजीकरण के लिए खुलता है तो कंपनी क्षेत्र में नये अवसरों का लाभ उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version