होम देश अर्थजगत ज्यूपिटर वैगन्स का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर...

ज्यूपिटर वैगन्स का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 104 करोड़ रुपये पर

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) परिवहन समाधान मुहैया कराने वाली कंपनी ज्यूपिटर वैगन्स लिमिटेड (जेडब्ल्यूएल) की मार्च तिमाही में आय बढ़ने से एकल आधार पर शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 104.22 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी। वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसने 40.78 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

आलोच्य तिमाही में जेडब्ल्यूएल की कुल आय बढ़कर 1,121.34 करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 712.71 करोड़ रुपये थी।

इस दौरान कंपनी को डबल-डेकर वाहन ढुलाई वैगन के चार रेक के निर्माण और आपूर्ति के लिए कुल 100 करोड़ रुपये का ऑर्डर भी मिला। मार्च, 2024 तक कंपनी की ऑर्डर बुक 7,101.66 करोड़ रुपये थी।

जेडब्ल्यूएल रेल, सड़क और समुद्री परिवहन सहित व्यापक आवागमन समाधान मुहैया कराती है। इसकी मौजूदगी वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक वाहन (सीईवी) खंड में भी है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version