होम देश अर्थजगत जेएसडब्ल्यू एनर्जी का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 29 प्रतिशत बढ़कर 351...

जेएसडब्ल्यू एनर्जी का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 29 प्रतिशत बढ़कर 351 करोड़ रुपये पर

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दि्ल्ली, सात मई (भाषा) सज्जन जिंदल की अगुवाई वाली कंपनी जेएसडब्ल्यू एनर्जी का पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में राजस्व बढ़ने से एकीकृत शुद्ध लाभ 29 प्रतिशत बढ़कर 351 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार बीएसई को जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही के नतीजों की सूचना दी। एक साल पहले की समान तिमाही में इसका शुद्ध लाभ 272 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही में उसका कुल राजस्व सालाना आधार पर तीन प्रतिशत बढ़कर 2,879 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में यह 2,806 करोड़ रुपये रहा था।

समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में जेएसडब्ल्यू एनर्जी का शुद्ध लाभ एक साल पहले की तुलना में 17 प्रतिशत बढ़कर 1,723 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने 1,478 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का कुल राजस्व 10 प्रतिशत बढ़कर 11,941 करोड़ रुपये हो गया जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 10,867 करोड़ रुपये था।

कंपनी के निदेशक मंडल ने 10 रुपये के शेयर पर दो रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने की भी अनुशंसा की है। इस बारे में फैसला 30वीं सालाना आमसभा में किया जाएगा।

इसके अलावा निदेशक मंडल ने एक या अधिक किस्तों में 10,000 करोड़ रुपये तक की रकम जुटाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। यह राशि निजी पेशकश के जरिये या तरजीही आवंटन या पात्र संस्थागत आवंटन के जरिये पात्र प्रतिभूतियों को जारी कर जुटाई जाएगी।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version