होम देश अर्थजगत ज़ी मीडिया कॉरपोरेशन ने सीईओ अभय ओझा को बर्खास्त किया

ज़ी मीडिया कॉरपोरेशन ने सीईओ अभय ओझा को बर्खास्त किया

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) ज़ी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसके मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभय ओझा को चार मई की तारीख से बर्खास्त कर दिया गया है।

जी मीडिया ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल की बैठक में ओझा की सीईओ के पद पर सेवा समाप्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह निर्णय चार मई, 2024 से प्रभावी माना जाएगा।

जी समूह की कंपनी ने कहा, ‘‘संगठन के साथ नियुक्ति निरस्त होने के साथ ही अभय ओझा कंपनी के सीईओ पद नहीं रह गए हैं।’’

हालांकि, जी मीडिया ने ओझा की बर्खास्तगी के पीछे की वजह नहीं बताई है।

ओझा को पिछले साल कंपनी के सीईओ पद पर पदोन्नत किया गया था। वह वर्ष 2022 में विऑन और जी बिज़नेस चैनलों को छोड़कर समूह के अन्य चैनलों के मुख्य व्यवसाय अधिकारी और प्रमुख (लाभ एवं हानि) के रूप में जी मीडिया से जुड़े थे।

ज़ी मीडिया के मुख्य प्रबंधक (विधि) पीयूष चौधरी ने भी पिछले महीने इस्तीफा दे दिया था।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version