होम देश अर्थजगत कॉइनडीसीएक्स ने क्रिप्टो, ब्लॉकचेन स्टार्टअप में निवेश के लिए नई इकाई शुरू...

कॉइनडीसीएक्स ने क्रिप्टो, ब्लॉकचेन स्टार्टअप में निवेश के लिए नई इकाई शुरू की

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) क्रिप्टो एक्सचेंज कॉइनडीसीएक्स ने शुरुआती दौर के क्रिप्टो एवं ब्लॉकचेन स्टार्टअप में निवेश के लिए नई इकाई कॉइनडीसीएक्स वेंचर्स के गठन की घोषणा की है।

कॉइनडीसीएक्स वेंचर्स के लिए 100 करोड़ रुपये के वित्त का इंतजाम किया गया है। इस राशि का इस्तेमाल शुरुआती दौर वाले स्टार्टअप को वित्त मुहैया कराने और ब्लॉकचेन-आधारित इंटरनेट प्रौद्योगिकी वेब-3 के संवर्धन में किया जाएगा।

कॉइनडीसीएक्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं सह-संस्थापक सुमित गुप्ता ने कहा, ‘‘कंपनी के लिए पहले से ही शानदार साबित हो रहे साल 2022 में कॉइनडीसीएक्स वेंचर्स मील का एक नया पत्थर है। इसके जरिये हम भारत को क्रिप्टो एवं ब्लॉकचेन नवाचार के केंद्र के रूप में उभरते देखना चाहते हैं।’’

कॉइनडीसीएक्स वेंचर्स पहले ही कुछ निवेश कर चुकी है। इनमें वॉलेट समाधान, वेब-3 नोटिफिकेशन प्रोटोकॉल और वेब-3 सोशल इंजन जैसे क्षेत्रों से जुड़े स्टार्टअप शामिल हैं।

भाषा

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version