होम देश अर्थजगत एयर इंडिया ने तेल अवीव के लिए उड़ानों का निलंबन 15 मई...

एयर इंडिया ने तेल अवीव के लिए उड़ानों का निलंबन 15 मई तक बढ़ाया

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) पश्चिम एशिया में जारी तनाव के बीच एयर इंडिया ने तेल अवीव के लिए अपनी उड़ानों का निलंबन 15 मई तक के लिए बढ़ा दिया है।

विमानन कंपनी ने 19 अप्रैल को कहा था कि तेल अवीव के लिए उसकी उड़ानें 30 अप्रैल तक निलंबित रहेंगी। यह राष्ट्रीय राजधानी और इजराइली शहर के बीच चार साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है।

एयरलाइन ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि पश्चिम एशिया में जारी तनाव के बीच तेल अवीव के लिए आने-जाने वाली उड़ानों का निलंबन 15 मई तक बढ़ा दिया है।

एयर इंडिया ने कहा, ‘‘हम स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं और अपने उन यात्रियों को सहायता प्रदान कर रहे हैं, जिन्होंने इस दौरान तेल अवीव की यात्रा के लिए टिकट ली हुई है। इन यात्रियों को नई तारीख निर्धारित करने और टिकट रद्द कराने को लेकर शुल्क पर एक बार की छूट दी गई है।’’

इजराइल और हमास के बीच संघर्ष छिड़ने के बाद से ही पश्चिम एशिया में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

भाषा राजेश राजेश रमण प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version