होम देश अर्थजगत एनआईआईटी का चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 45 प्रतिशत बढ़कर 67.4 करोड़...

एनआईआईटी का चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 45 प्रतिशत बढ़कर 67.4 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) कौशल विकास कंपनी एनआईआईटी का संचयी शुद्ध लाभ मार्च 2022 को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 45 प्रतिशत बढ़कर 67.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एनआईआईटी ने वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में 46.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

बीती तिमाही के दौरान एनआईआईटी की संचयी शुद्ध आय 35 प्रतिशत बढ़कर 375 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में 278.8 करोड़ रुपये थी।

मार्च, 2022 को समाप्त समूचे वित्त वर्ष के लिए कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 58 प्रतिशत बढ़कर 226.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 143 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी की शुद्ध आय 44 प्रतिशत बढ़कर 1,377.5 करोड़ रुपये हो गई। यह आंकड़ा इससे पिछले वित्त वर्ष में 959.7 करोड़ रुपये था।

भाषा रिया पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version