होम देश अर्थजगत अमेजन ने भारत से 2025 तक संचयी निर्यात लक्ष्य दोगुना कर 20...

अमेजन ने भारत से 2025 तक संचयी निर्यात लक्ष्य दोगुना कर 20 अरब डॉलर किया

नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन को 2025 तक भारत में उसके मंच से कुल निर्यात 20 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने जनवरी, 2020 में 2025 तक 10 अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य रखा था।

अधिकारी के अनुसार, जनवरी 2020 में हमने अपने वैश्विक बिक्री कार्यक्रम के साथ 2025 तक भारत से 10 अरब डॉलर के संचयी निर्यात को का लक्ष्य रखा था।

भारत और उभरते बाजारों के लिए अमेजन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा, ‘हम वैश्विक बिक्री कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यवसायों में गतिविधियों और दुनिया भर में ‘मेड-इन-इंडिया’ उत्पादों की बढ़ती मांग से उत्साहित हैं। बढ़ती मांग को देखते हुए हम संचयी निर्यात लक्ष्य को दोगुना कर 2025 तक इसके 20 अरब डॉलर पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं।’’

अग्रवाल ने अमेजन एक्सपोर्ट्स डाइजेस्ट-2022 (अमेजन निर्यात तंत्र) की पेशकश के दौरान यह घोषणा की।

अमेजन ने साल 2015 में ई-कॉमर्स निर्यात कार्यक्रम ग्लोबल सेलिंग पेश किया था, जिसके एक लाख से अधिक निर्यातक हैं।

भाषा रिया रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version