होम देश आधे घंटे में दो बार आया दिल्ली-NCR में भूकंप, कुछ सेकेंड तक...

आधे घंटे में दो बार आया दिल्ली-NCR में भूकंप, कुछ सेकेंड तक कांपती रही धरती

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलोजी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई. जिसका केंद्र नेपाल में था. और इसका केंद्र जमीन से पांच किलोमीटर अंदर गहराई में था. झटके यूपी-दिल्ली समेतर कई राज्यों में महसूस किए गए.

भूकंप के कारण आनन-फानन में बिल्डिंग से बाहर आते लोग | फोटो: सूरज सिंह बिष्ट/दिप्रिंट
भूकंप के कारण आनन-फानन में बिल्डिंग से बाहर आते लोग | फोटो: सूरज सिंह बिष्ट/दिप्रिंट

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में एक ही दिन में दो बार भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं. मंगलवार दोपहर को 2.51 पर आए भूकंप के झटकों के बाद लोग दहशत में आ गए और घरों और ऑफिस से बाहर निकल गए.

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलोजी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई. जिसका केंद्र नेपाल में था. और इसका केंद्र जमीन से पांच किलोमीटर अंदर गहराई में था. झटके यूपी-दिल्ली समेतर कई राज्यों में महसूस किए गए.

बता दें कि इससे पहले दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर भी भूकंप के झटके महसूस हुए थे. इसका केंद्र भी नेपाल था. उस वक्त इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई थी. इसके झटके उत्तराखंड और यूपी के कुछ हिस्सों में महसूस किए गए थे.

भूकंप का झटका महसूस होते ही केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया भी निर्माण भवन स्थित अपने ऑफिस से बाह निकल आए.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

यही नहीं इससे पहले 1.18 मिनट पर भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसकी तीव्रता 3 मापी गई थी. यह भूकंप आसाम और कार्बी एंगलोंग के पास थी. जबकि चार घंटे पहले सोनीपत, हरियाणा में 2.7 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया था

दोपहर 2.51 पर आया भूकंप उत्तर भारत के कई राज्यों में महसूस किया गया. दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद में भी इसके झटके महसूस किए गए.

हरियाणा में रविवार की रात को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. 2.6 की तीव्रता के इस भूकंप से रोहतक व आसपास के कुछ इलाकों में कंपन महसूस किया गया.


यह भी पढ़ें: तोपों को जंग का शहंशाह कहा जाता है, उन्हें भी वक़्त और जरूरतों के मुताबिक बदलना होगा


 

Exit mobile version