होम देश DU ने वर्ष 2022-23 सत्र से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन को...

DU ने वर्ष 2022-23 सत्र से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन को दी मंजूरी

रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 से एनईपी को लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि तीन सदस्यों ने कार्यान्वयन को लेकर असहमति जताई.

दिल्ली विश्वविद्यालय कला संकाय की प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो: कॉमन्स

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने मंगलवार को अपनी कार्यकारी परिषद की बैठक में वर्ष 2022-23 सत्र से राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) और चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम के कार्यान्वयन को मंजूरी दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 से एनईपी को लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि तीन सदस्यों ने कार्यान्वयन को लेकर असहमति जताई.

एनईपी और चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम के कार्यान्वयन को अकादमिक मामलों की स्थायी समिति और अकादमिक परिषद द्वारा पिछले सप्ताह अनुमोदित किया गया था.

बैठक में बहुस्तरीय प्रवेश/निकासी योजना (एमईईएस) को भी मंजूरी प्रदान की गई जिसमें छात्र विभिन्न चरणों में कार्यक्रम में प्रवेश या बाहर निकल सकते हैं। साथ ही एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) को भी मंजूरी दी गई.

विश्वविद्यालय की सर्वोच्च निर्णायक संस्था कार्यकारी परिषद ने एमईईएस और एबीसी को अपनी मंजूरी प्रदान की.

दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) ने मंगलवार को एनईपी लागू करने के खिलाफ एक ऑनलाइन विरोध प्रदर्शन किया.

Exit mobile version