होम देश किसानों की आय दोगुनी, कृषि लागत कम करने के लिए केंद्र कृषि...

किसानों की आय दोगुनी, कृषि लागत कम करने के लिए केंद्र कृषि क्षेत्र को प्राथमिकता दे रहा: मोदी

चंडीगढ़, आठ फरवरी (भाषा) चुनावी राज्य पंजाब में अपनी पहली रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने और कृषि लागत को कम करने के लिए केंद्र सरकार कृषि क्षेत्र को प्राथमिकता दे रही है।

लुधियाना और फतेहगढ़ साहिब संसदीय क्षेत्रों में पड़ने वाले विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक ‘डिजिटल’ रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि राज्य की कृषि ने हमेशा देश को मजबूती दी है।

उन्होंने कहा, ” केंद्र सरकार कृषि क्षेत्र को प्राथमिकता दे रही है ताकि किसानों की आय दोगुनी हो और खेती में आने वाली लागत कम की जा सके।”

प्रधानमंत्री ने कहा, ”पंजाब की कृषि ने हमेशा देश को मजबूती दी, लेकिन, राज्य की सत्ता के केंद्र में रहे संगठनों ने पंजाब के किसानों को क्या दिया?”

मोदी ने कहा कि पंजाब के किसानों को फसल बुआई से लेकर अपनी फसल बेचने के लिए आधुनिक सुविधाओं की जरूरत है। उन्होंने कहा कि किसानों को आधुनिक ‘कोल्ड स्टोरेज’ और खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के साथ ही अपनी उपज के निर्यात के लिए बेहतर कनेक्टिविटी की आवश्यकता है।

मोदी ने कहा, ”हमारी डबल इंजन सरकार इन क्षेत्रों में तेजी से काम करेगी। हमारी सरकार छोटे किसानों की भलाई के लिए लगातार कदम उठा रही है। इसका हालिया उदाहरण उर्वरक का है। पिछले साल, फॉस्फेटिक और पोटासिक (पी एंड के) उर्वरक के लिए हमारी सरकार ने सब्सिडी में करीब 45,000 करोड़ रुपये का इजाफा किया।”

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि पंजाब में पहली बार किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसएपी) का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में किया जा रहा है।

मोदी ने पिछली केंद्र सरकार की तुलना में उनकी सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए उठाए गए कई अन्य कदमों का भी जिक्र किया।

भाषा शफीक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version