होम देश डॉक्टरों ने किया हड़ताल खत्म करने का ऐलान, SC की सुनवाई...

डॉक्टरों ने किया हड़ताल खत्म करने का ऐलान, SC की सुनवाई के बाद तय होगी आगे की रणनीति

डॉक्टर्स नीट-पीजी की काउंसलिंग कराने के लिए पिछले कई दिनों से सड़कों पर उतरकर ताली और थाली बजाकर प्रदर्शन कर रहे थे.

doctors
स्वास्थ्य मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन करते डॉक्टर्स/ फोटो: मनीषा मोंडल/दिप्रिंट

नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से चल रही डॉक्टरों की हड़ताल आज खत्म हो गई है. फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के तहत हो रही यह हड़ताल नीट-पीजी की काउंसलिंग कराने के लिए की जा रही थी. अपने प्रदर्शन के दौरान जब डॉक्टर सुप्रीम कोर्ट की तरफ मार्च निकालने जा रहे थे तो स्थिति हिंसक हो गई और पुलिस कई डॉक्टरों को डिटेन करके ले गई थी, जिसके बाद डॉक्टरों ने इसका खूब विरोध किया और पुलिस से माफी की मांग की थी.

अब DCP और ज्वाइंट ​कमिश्नर ऑफ पुलिस के साथ बैठक करने के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान कर दिया है. इससे पहले देश के स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टरों से मुलाकात करने के बाद उनके साथ हुई बदसलूकी के लिए खेद व्यक्त किया था और कहा था कि उम्मीद है नीट-पीजी की काउंसलिंग जल्द होगी.

गुरुवार सुबह फोर्डा के डॉ मनीष ने कहा, ‘सभी राज्यों के RDA के साथ बैठक में फैसला लिया गया और हम आज दोपहर 12 बजे के बाद हड़ताल खत्म कर रहे हैं.’

उन्होंगने कहा कि कई मरीजों को परेशानी हो रही है और कई सर्जिरी पहले ही स्थगित हो चुकी हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

डॉ मनीष ने कहा, ‘अगर 6 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में तारीख़ नहीं मिलती है तो उस दिन शाम 6 बजे हमने बैठक रखी है उसमें हम आगे की प्रक्रिया तय करेंगे. हमें दोबारा हड़ताल करनी पड़ी तो हम करेंगे. कल रात हमारी बैठक हुई, इस बैठक में DCP और ज्वाइंट ​कमिश्नर ऑफ पुलिस थे। FIR वापस लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सभी राज्यों के RDA के साथ बैठक में फैसला लिया गया और हम आज दोपहर 12 बजे के बाद हड़ताल खत्म कर रहे हैं.’

क्यों हड़ताल पर थे डॉक्टर?

दरअसल हर साल पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिला लेने के लिए डॉक्टरों का एक एग्जाम होता है जो इस साल कोरोना के कारण दो बार टाल दिया गया था. लेकिन फिर सितंबर में उसका एग्जाम हुआ और रिजल्ट भी आ गया. लेकिन डॉक्टरों की चिंता यह है कि अब तक काउंसलिंग नहीं हुई है. क्यों नहीं हुई है? इसमें अब एक और पेंच फंस गया है.

सरकार ने इस एग्जाम में EWS और OBC कोटे के लोगों के लिए आरक्षित किया जिसे लेकर विवाद हो रहा है और मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 6 जनवरी को है और उस दिन अगर काउंसलिंग की तारीख नहीं मिलती है तो उसी दिन शाम को डॉक्टर एक बैठक कर आगे की प्रक्रिया तय करेंगे.


यह भी पढ़ें- सड़कों पर उतरे डॉक्टर्स बोले- जब तक नहीं होगी NEET PG की काउंसलिंग, तब तक करेंगे प्रदर्शन


Exit mobile version