होम देश द्रमुक ने सोमवार को चेन्नई में ‘सामाजिक न्याय’ के विषय पर विपक्षी...

द्रमुक ने सोमवार को चेन्नई में ‘सामाजिक न्याय’ के विषय पर विपक्षी नेताओं की बैठक बुलाई

नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने सामाजिक न्याय के मुद्दों पर चर्चा के लिए सोमवार को चेन्नई में विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है।

विपक्षी नेताओं ने कहा कि बैठक में कांग्रेस समेत करीब 20 विपक्षी दलों के नेता चेन्नई में प्रत्यक्ष रूप से या ऑनलाइन भाग ले सकते हैं। बैठक में ‘‘भारत में सामाजिक न्याय को आगे ले जाना’’ विषय पर चर्चा की जाएगी।

बैठक में भाग लेने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव, समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अखिलेश यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के. केशव राव, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता सीताराम येचुरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) नेता डी राजा, आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के डेरेक ओ ब्रायन ने सहमति दे दी है।

बीजू जनता दल (बीजद) के सस्मित पात्रा और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के ए सुरेश के भी इसमें भाग लेने की संभावना है। वाईएसआर कांग्रेस और बीजद पहली बार इस तरह की बैठक में शामिल होंगे। हालांकि दोनों दलों ने द्रमुक को अपनी भागीदारी की पुष्टि अभी नहीं की है।

हालांकि, विपक्षी नेताओं ने कहा कि बीजद और वाईएसआर कांग्रेस नेताओं के बैठक में भाग लेने की संभावना है क्योंकि यह केवल विपक्षी दलों की राजनीतिक बैठक नहीं है बल्कि सामाजिक मुद्दे पर चर्चा के लिए बुलाई गयी है।

हाल में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजद नेता नवीन पटनायक से मुलाकात की थी। विपक्षी नेताओं ने यह भी कहा कि जहां पार्टियों ने उपस्थिति की पुष्टि की है, वहीं उनके प्रतिनिधियों के नाम पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है और उनकी उपलब्धता पर यह निर्भर करेगा।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की ओर से बैठक में भाग लेने पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

भाषा आशीष रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version