होम देश राहुल को संसद सदस्यता के अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में द्रमुक,...

राहुल को संसद सदस्यता के अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में द्रमुक, कांग्रेस का सदन से बहिर्गमन

पुडुचेरी, 27 मार्च (भाषा) पुडुचेरी विधानसभा में विपक्षी दल द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) और कांग्रेस ने राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में सोमवार को सदन से बहिर्गमन किया।

कांग्रेस विधायक एम वैतियानाथन और रमेश प्रारम्बत विरोध स्वरूप काली कमीज पहनकर सदन की कार्यवाही में शामिल हुए।

शून्य काल के दौरान वैतियानाथन ने राहुल गांधी की अयोग्यता का उल्लेख किया। हालांकि, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने वैतियानाथन द्वारा इस मुद्दे को उठाए जाने का विरोध किया। इसके बाद सदन में हंगामा हुआ। अध्यक्ष आर सेल्वम ने कांग्रेस सदस्य द्वारा की गयी टिप्पणियों को सदन की कार्यवाही से हटाने का आदेश दिया।

इसके बाद विपक्षी दल द्रमुक के छह विधायकों और कांग्रेस के दो सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन कर दिया। हालांकि, थोड़ी देर बाद द्रमुक सदस्य सदन में लौट आए लेकिन कांग्रेस सदस्य नहीं लौटे।

इस बीच, पीडब्ल्यूडी और मत्स्य पालन समेत कई विभागों के लिए अनुदान की मांगों पर चर्चा के दौरान कोरम न होने के कारण सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गयी।

भाषा गोला नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version