होम देश ढाबा संचालक चरस के साथ पकड़ा गया

ढाबा संचालक चरस के साथ पकड़ा गया

जींद (हरियाणा), 27 दिसंबर (भाषा) हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने जींद में कंडेला गांव के निकट एक ढ़ाबा संचालक को 412 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार ब्यूरो की टीम को यह सूचना मिली थी कि कंडेला गांव के निकट कैथल मार्ग पर ढ़ाबा की आड़ में उसका संचालक नशीले पदार्थो का कारोबार करता है जिसके बाद ढाबे पर छापेमारी की तो एक व्यक्ति थैला लेकर भागने लगा।

पुलिस के अनुसार टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और तलाशी लेने पर उसके पास से 412 ग्राम चरस बरामद किया गया गया।

सदर थाना पुलिस ने नारकोटिक्स टीम की शिकायत पर ढ़ाबा संचालक सुनील के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

भाषा सं राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version