होम देश दिल्ली हिंसा पर राष्ट्रपति से मिलने के बाद सोनिया ने गृहमंत्री शाह...

दिल्ली हिंसा पर राष्ट्रपति से मिलने के बाद सोनिया ने गृहमंत्री शाह के इस्तीफे की मांग की

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात के बाद सोनिया गांधी ने कहा कि गृह मंत्री और दिल्ली पुलिस ने अनदेखी की है. दिल्ली हिंसा में अब तक 34 लोगों की मौत हुई, 200 से अधिक लोग घायल हैं.

LATEST NEWS ON DELHI violence | Theprint.in
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी । एएनआई

नई दिल्ली : दिल्ली हिंसा मामले में कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति को मेमोरेंडम सौंपा. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, आनंद शर्मा, रणदीप सुरेजवाला समेत कई नेता शामिल हुए.

https://twitter.com/ANI/status/1232927576760315905

सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति से मिलने के बाद कहा, 4 दिन से नार्थईस्ट दिल्ली में हिंसा हो रही है, जरूरी कदम न उठाने की वजह से हिंसा हुई. सोनिया गांधी ने एक बार फिर अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है.

https://twitter.com/ANI/status/1232928507098849280

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने कहा, हम राष्ट्रपति से मिले. हमने सुझाव दिया कि दिल्ली में पिछले 4 दिनों में क्या हुआ है और यह बहुत ही चिंता का विषय है और राष्ट्रीय शर्म की बात है. जिसमें कम से कम 34 लोग मारे गए हैं और 200 लोग घायल हुए हैं या यह केंद्र सरकार की विफलता को दर्शाता है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात के बाद सोनिया गांधी ने कहा कि गृह मंत्री और दिल्ली पुलिस ने अनदेखी की है. दिल्ली हिंसा में अब तक 34 लोगों की मौत हुई, 200 से अधिक लोग घायल हैं.

आपको बता दें, बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा मांगा था.

Exit mobile version