होम देश दिल्ली में धीर-धीरे हटेगा लॉकडाउन, सोमवार से चालू होंगी कंस्ट्रक्शन गतिविधियां और...

दिल्ली में धीर-धीरे हटेगा लॉकडाउन, सोमवार से चालू होंगी कंस्ट्रक्शन गतिविधियां और फैक्ट्रियां

मुख्यमंत्री ने कहा 'दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की शुक्रवार को हुए एक बैठक में यह फैसला लिया गया कि लॉकडाउन धीरे-धीरे हटाया जाएगा. इस प्रक्रिया में हमें निचले वर्ग - दिहाड़ी मजदूर, श्रमिकों, प्रवासी कामगारों का सबसे पहले ध्यान रखना होगा.'

अरविंद केजरीवाल । फोटोः एएनआई

नई दिल्लीः मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली ने कुछ हद तक कोविड-19 की दूसरी लहर पर नियंत्रण पा लिया है और शहर अब धीरे-धीरे लॉकडाउन हटाने की प्रक्रिया को शुरू करेगा. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वायरस के खिलाफ जंग अभी समाप्त नहीं हुई है.

मुख्यमंत्री ने कहा ‘दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की शुक्रवार को हुए एक बैठक में यह फैसला लिया गया कि लॉकडाउन धीरे-धीरे हटाया जाएगा. इस प्रक्रिया में हमें निचले वर्ग – दिहाड़ी मजदूर, श्रमिकों, प्रवासी कामगारों का सबसे पहले ध्यान रखना होगा.’

केजरीवाल ने कहा कि फैसला किया गया है कि कारखानों को खोला जाएगा और निर्माण गतिविधियों को अनुमति दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि हर सप्ताह, विशेषज्ञों एवं जनता की राय के आधार पर सरकार अनलॉक की प्रक्रिया को जारी रखेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘इतनी सारी समस्याओं का सामना करने के बाद, हमने दूसरी लहर पर कुछ हद तक काबू पा लिया है. इसका यह मतलब नहीं है कि लड़ाई समाप्त हो गई है. फिलहाल के लिए स्थिति नियंत्रण में है. पिछले 24 घंटों में संक्रमण की दर करीब 1.5 प्रतिशत रही है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने का कि हम हफ़्ते दर हफ़्ते जनता के सुझावों और विशेषज्ञों की राय के आधार पर इसी तरह धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया जारी रखेंगे, बशर्ते कोरोना फिर से बढ़ने नहीं लगे.


यह भी पढ़ेंः दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने कहा- बच्चों के लिए जल्द से जल्द फाइजर के टीके खरीदे जाएं


 

Exit mobile version