होम देश दिल्ली पुलिस ने भ्रष्टाचार के मामले में एमार के एमडी को शुक्रवार...

दिल्ली पुलिस ने भ्रष्टाचार के मामले में एमार के एमडी को शुक्रवार को पूछताछ के लिए तलब किया

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने दुबई स्थित एमार प्रोपर्टीज के संस्थापक और प्रबंध निदेशक मोहम्मद अली अलब्बर को एक नोटिस जारी कर उन्हें शुक्रवार को अपने समक्ष पेश होने के लिए कहा है ताकि उनसे गुरुग्राम में एक आवासीय परियोजना से जुड़ी कथित जालसाजी और आपराधिक विश्वास भंग करने के मामले में पूछताछ की जा सके।

जब ‘पीटीआई-भाषा’ ने एमार इंडिया से संपर्क किया तो उसके एक प्रवक्ता ने नोटिस मिलने की पुष्टि की।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह मामला कुछ घर खरीददारों द्वारा एक बैंक के खिलाफ दायर दीवानी मामले से जुड़ा है जहां से उन्होंने तकरीबन एक करोड़ रुपये की संपत्तियों के लिए कर्ज लिया था, इसमें एमार अधिकारियों को एक पक्षकार बनाया गया है।’’

पुलिस के नोटिस के अनुसार, अलब्बर के साथ देश में कंपनी के तीन अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों को मामले में पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है।

भाषा गोला संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version