होम देश दिल्ली में न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस, वायु गुणवत्ता खराब

दिल्ली में न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस, वायु गुणवत्ता खराब

नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में शहर में तेज सतही हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है। वहीं, अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 81 प्रतिशत दर्ज की गई।

वहीं, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 233 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है।

मालूम हो कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है।

भाषा सिम्मी पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version