होम देश सड़कें बनी ट्रेनिंग मैट, टेंट बने बिस्तर – जंतर मंतर पर विरोध...

सड़कें बनी ट्रेनिंग मैट, टेंट बने बिस्तर – जंतर मंतर पर विरोध कर रहे पहलवान कैसे बिता रहे अपना दिन

धरना स्थल पर डेरा डाले खिलाड़ियों ने आरोप लगाया है कि कथित तौर पर एक नाबालिग सहित सात पहलवानों ने सिंह के खिलाफ नई दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस थाने में पिछले सप्ताह शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई एसएआर दर्ज नहीं की गई है.

सुबह की फिटनेस रूटीन के दौरान विनेश फोगट और अन्य | प्रवीण जैन | दिप्रिंट

नई दिल्ली: पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगट, संगीता फोगट और बजरंग पुनिया सहित अन्य पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर अपना धरना प्रदर्शन और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को जारी रखा. सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है.

सभी पहलवान इस साल जनवरी में अपने विरोध के बाद रविवार को जंतर-मंतर फिर एक बार लौट आए, जिसके साथ उन्होंने सिंह पर लगे आरोपों के बावजूद कोई कार्रवाई न होने की अपनी बात और जोर दिया.

धरना स्थल पर डेरा डाले खिलाड़ियों ने आरोप लगाया है कि कथित तौर पर एक नाबालिग सहित सात पहलवानों ने सिंह के खिलाफ नई दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस थाने में पिछले सप्ताह शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई एसएआर दर्ज नहीं की गई है.

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट की एक बेंच ने भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ ने सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करने का आरोप लगाने वाली सात महिला पहलवानों की याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया. मामले को शुक्रवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है.

इस बीच, पहलवानों ने मध्य दिल्ली में विरोध स्थल को अपना अस्थायी घर बना लिया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उनके दिन की शुरुआत सुबह-सुबह पास के जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यालय की दौड़ से होती है, जहां वे बाथरूम का उपयोग करते हैं क्योंकि जंतर मंतर पर उपलब्ध शौचालय या तो उपयोग के लिए बहुत गंदे हैं या फिर इस्तेमाल के लायक ही नहीं है. जिसके बाद वो अपने एक्सरसाइज रुटीन को फॉलो करते है.

दिप्रिंट के नेशनल फोटो एडिटर प्रवीण जैन आपके लिए जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के विरोध और उनके दिनचर्या की एक झलक तस्वीरों के जरिए पेश कर रहे हैं.

जंतर-मंतर पर बजरंग पुनिया और पत्नी संगीता फोगट | प्रवीण जैन | दिप्रिंट
पहलवान कपल बजरंग पुनिया और संगीता फोगट | प्रवीण जैन | दिप्रिंट
अपनी पत्नी और साथी पहलवान साक्षी मलिक को जगाते हुए सत्यव्रत कादियान | प्रवीण जैन | दिप्रिंट
जंतर-मंतर पर साक्षी मलिक और सत्यव्रत कादियान | प्रवीण जैन | दिप्रिंट
धरना स्थल पर पहलवान विनेश फोगट | प्रवीण जैन | दिप्रिंट
जंतर मंतर पर कुश्ती ट्रेनर काजी किरोन | प्रवीण जैन | दिप्रिंट
धरना स्थल पर अपने दिन की शुरुआत करते पहलवान | प्रवीण जैन | दिप्रिंट
सुबह की फिटनेस रूटीन के दौरान विनेश फोगट और अन्य | प्रवीण जैन | दिप्रिंट
जंतर मंतर पर ट्रेनिंग करते हुए पहलवान | प्रवीण जैन | दिप्रिंट
धरना स्थल पर ट्रेनिंग के दौरान पहलवान साक्षी मलिक और विनेश फोगट | प्रवीण जैन | दिप्रिंट
जंतर मंतर पर ट्रेनिंग करते पहलवान | प्रवीण जैन | दिप्रिंट
ट्रेनिंग के दौरान बजरंग पुनिया | प्रवीण जैन | दिप्रिंट
व्यायाम करते हुए विरोध का कवरेज देखती साक्षी मलिक | प्रवीण जैन | दिप्रिंट
जंतर-मंतर पर जद(यू) कार्यालय की ओर जाते पहलवान | प्रवीण जैन | दिप्रिंट
जंतर मंतर पर पहलवान विनेश फोगट | प्रवीण जैन | दिप्रिंट
धरना स्थल पर ट्रेनिंग के दौरान विनेश फोगट | प्रवीण जैन | दिप्रिंट
जंतर मंतर पर पहलवानों की ट्रेनिंग | प्रवीण जैन | दिप्रिंट
एथलीट अपने दैनिक ट्रेनिंग के दौरान स्ट्रेचिंग करते हैं | प्रवीण जैन | दिप्रिंट
जंतर-मंतर पर पहलवानों के साथ शामिल हुए राजबीर उर्फ ​​’छोटा पहलवान’ | प्रवीण जैन | दिप्रिंट

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस के मौके पर PM मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने किया मुख्य अतिथि सिसी का स्वागत, तस्वीरों में देखें


Exit mobile version