होम देश दिल्ली में 51 लाख लोगों को पहले लगेगा कोरोना का टीका, सारी...

दिल्ली में 51 लाख लोगों को पहले लगेगा कोरोना का टीका, सारी तैयारी पूरी कर ली गई है: केजरीवाल

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार टीके प्राप्त करने, उनका भंडारण करने और उन्हें शहर में प्राथमिकता श्रेणी वाले लोगों को देने के लिए पूरी तरह तैयार है.

news on kejriwal
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, फाइल फोटो | सूरज सिंह बिष्ट, दिप्रिंट

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि अब दिल्ली में संक्रमण दर काफी कम हुआ है और रिकवरी रेट में भी काफी सुधार हो रहा है.

केजरीवाल ने कहा कि सब लोगों की अब नज़र वैक्सीन पर है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों को वैक्सीन देने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार टीके प्राप्त करने, उनका भंडारण करने और उन्हें शहर में प्राथमिकता श्रेणी वाले लोगों को देने के लिए पूरी तरह तैयार है.

उन्होंने कहा कि शहर में कोविड-19 टीका देने के लिए प्राथमिकता श्रेणी में 51 लाख लोग हैं और प्राथमिकता वर्ग के हर व्यक्ति को दो खुराक दी जाएंगी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में टीकाकरण के पहले चरण में कुल 1.2 करोड़ खुराक की आवश्यकता होगी और इस समय हमारे पास कोविड-19 टीके की 74 लाख खुराक की क्षमता है, इसे एक सप्ताह में बढ़ाकर 1.15 करोड़ किया जाएगा.

उन्होंने कहा, केंद्र ने तीन तरह के लोगों के लिए वैक्सीन देने के प्राथमिकता वर्ग में डाला है जिसमें स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर्स (जैसे पुलिस, सिविल डिफेंस) और तीसरे वे जो 50 साल से ऊपर के लोग हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मसले पर लगभग काम पूरा कर लिया गया है.

केजरीवाल ने कहा कि प्राथमिकता वाले लोगों का पंजीकरण कराया जा रहा है. जिन लोगों का पंजीकरण होगा उन्हें ही वैक्सीन लगाई जाएगी. सीएम ने कहा कि इस बारे में सरकार लोगों को जागरूक करेगी.

उन्होंने कहा वैक्सीन लगाने के लिए जितनी टीम की जरूरत पड़ेगी वो काम पूरा कर लिया गया है. इसे लेकर अधिकारियों को चिन्हित भी कर लिया गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर किसी पर वैक्सीन का गलत प्रभाव पड़ता है तो उनका इलाज करने के लिए भी पूरी व्यवस्था कर ली गई है.

बता दें कि बीते कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना के मामले कम आ रहे हैं. सीएम ने कुछ दिनों पहले कहा भी था कि अब दिल्ली में कोरोना का तीसरा तरण कमजोर पड़ गया है. कोविड के तीसरे चरण में राष्ट्रीय राजधानी में लाखों लोग संक्रमित हुए थे.


यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का आरोप- सरकार पूंजीपतियों का दे रही साथ, संसद सत्र बुला कृषि कानून लिया जाए वापस


 

Exit mobile version