होम देश जम्मू-कश्मीर के बडगाम में CRPF अधिकारी की मौत, आतंकवादियों ने मारी थी...

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में CRPF अधिकारी की मौत, आतंकवादियों ने मारी थी गोली

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने बडगाम जिले के कैसरमुल्ला में सीआरपीएफ की 117वीं बटालियन के सहायक उप निरीक्षक को गोली मार दी थी.

जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ जवान की फाइल फोटो, प्रतीकात्मक तस्वीर | प्रवीण जैन, दिप्रिंट
जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ जवान की फाइल फोटो, प्रतीकात्मक तस्वीर | प्रवीण जैन, दिप्रिंट

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में बृहस्पतिवार को आतंकवादियों के हमले में सीआरपीएफ का एक सहायक उपनिरीक्षक की मौत हो गई.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने बडगाम जिले के कैसरमुल्ला में सीआरपीएफ की 117वीं बटालियन के सहायक उप निरीक्षक को गोली मार दी थी.

उन्होंने बताया कि आतंकवादी एएसआई एन. सी. बडोले की सर्विस राइफल (ए.के.राइफल) भी अपने साथ ले गए.

अधिकारी ने बताया कि बादामी बाग स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल में इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

अधिकारी ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में बृहस्पतिवार को एक आतंकवादी मारा गया.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह मुठभेड़ जिले के त्राल क्षेत्र के मगहमा में उस वक्त हुई जब सुरक्षा बल यहां घेराबंदी कर तलाश अभियान चला रहे थे.

उन्होंने बताया कि एक आतंकवादी मारा गया है और अभियान अब भी जारी है.

अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी की पहचान और उसके संगठन के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

 

1 टिप्पणी

Comments are closed.

Exit mobile version