होम देश अपराध BJP के पूर्व विधायक पर माओवादी ने किया हमला, दो सुरक्षाकर्मियों के...

BJP के पूर्व विधायक पर माओवादी ने किया हमला, दो सुरक्षाकर्मियों के गले काटे

नायक जिले में 2012 में आनंदपुर पुलिस थाने के तहत आने वाले एक इलाके में माओवादियों के ऐसे ही हमले में भी बाल-बाल बचे थे. 

प्रतीकात्मक तस्वीर: फोटो ANI

चाईबासा: झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में माओवादी हमले में मंगलवार को मनोहरपुर से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक बाल-बाल बच गए लेकिन माओवादियों ने उनके दो पुलिस सुरक्षाकर्मियों का गला काट दिया और तीन एके-47 राइफल छीन लीं. हमले के बाद माओवादी फरार हो गए.

चक्रधरपुर के उप-मंडलीय पुलिस अधिकारी दिलीप खाल्खो ने बताया कि प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के सदस्यों ने गोइकेरा पुलिस थाने के तहत आने वाले झीलरुवा गांव में एक फुटबॉल मैच के बाद हमला किया जिसमें नायक मुख्य अतिथि थे.

अधिकारी ने बताया, ‘फुटबॉल मैच खत्म होने के तुरंत बाद माओवादियों ने अचानक नायक पर हमला कर दिया. माओवादी दर्शकों की भीड़ में शामिल थे. नायक अपने पुलिस अंगरक्षकों की मदद से किसी तरह बच गए. हालांकि, माओवादियों ने उनके दो पुलिस सुरक्षाकर्मियों का गला काट दिया और उनकी एके-47 राइफल छीन ली. उन्होंने एक अन्य सुरक्षाकर्मी से भी राइफल छीनी और घटनास्थल से भाग गए.’

उन्होंने बताया कि यह गांव वन्य क्षेत्र में स्थित है, वहां और अधिक सुरक्षा बलों को भेजा गया है.

नायक जिले में 2012 में आनंदपुर पुलिस थाने के तहत आने वाले एक इलाके में माओवादियों के ऐसे ही हमले में भी बाल-बाल बचे थे.


यह भी पढ़ें: खामी भरी सुरक्षा रणनीति के कारण कैसे असफल हो रही है माओवादी विद्रोह पर लगाम लगाने की कोशिश


Exit mobile version