होम देश अपराध हाथरस रेप मामले में UP सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में CBI से...

हाथरस रेप मामले में UP सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में CBI से कोर्ट की निगरानी में जांच का आह्वान किया

उत्तर प्रदेश सरकार ने न्यायालय को बताया कि वह निष्पक्ष जांच में निहित स्वार्थों द्वारा उत्पन्न की जा रही बाधाओं से बचने के लिये सीबीआई जांच कराने का आदेश देने का अनुरोध कर रही है.

यूपी पुलिस के जवानों ने हाथरस की सामूहिक बलात्कार पीड़िता का बूल गढ़ी गांव में अंतिम संस्कार किया/फोटो: मनीषा मोंडल/दिप्रिंट

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश सरकार ने उच्चतम न्यायालय से हाथरस मामले में सीबीआई जांच का निर्देश देने का अनुरोध किया, उत्तर प्रदेश सरकार ने न्यायालय को बताया कि उसने पहले ही केंद्र से हाथरस मामले में सीबीआई जांच कराने का अनुरोध किया है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने न्यायालय को बताया कि वह निष्पक्ष जांच में निहित स्वार्थों द्वारा उत्पन्न की जा रही बाधाओं से बचने के लिये सीबीआई जांच कराने का आदेश देने का अनुरोध कर रही है.

उप्र सरकार ने न्यायालय को बताया, हाथरस मामले में सीबीआई जांच सुनिश्चित करेगी कि कोई निहित स्वार्थ से गलत और झूठे विमर्श नहीं रच पाएगा.

(समाचार एजेंसी भाषा के के इनपुट के साथ)

Exit mobile version