होम देश मुंडका में लगी भीषण आग के दौरान क्रेन ऑपरेटर ने बचाई 50...

मुंडका में लगी भीषण आग के दौरान क्रेन ऑपरेटर ने बचाई 50 लोगों की जान, बताया आंखों देखा हाल

मुंडका में एक बिल्डिंग में लगी आग के दौरान क्रेन ऑपरेटर दयानंद तिवारी ने 50-55 लोगों की जान बचाई. उन्होंने कहा कि आग बुझाने वाली टीम डेढ़ घंटे बाद पहुंची.

दयानंद तिवारी । क्रेन ऑपरेटर

नई दिल्लीः दिल्ली के मुंडका में 13 मई को लगी आग में जहां 50 लोग जलकर राख हो गए और सैकड़ों लोग घायल हो गए वहीं एक क्रेन ऑपरेटर दयानंद तिवारी ने उसी आग में से करीब 50-55 लोगों की जान भी बचाई.

तिवारी ने बताया, ‘मैं मुंडका उद्योग नगर से आ रहा था कि मैंने देखा कि एक बिल्डिंग में आग लगी हुई है. अपने क्रेन की मदद से हमने करीब 50-55 लोगों को बचाया, खासकर महिलाओं को.’

आगे उन्होंने कहा, ‘कि इसके बाद आग काफी बढ़ गई जिसकी वजह से हम और लोगों को नहीं निकाल पाए. इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान हमारे क्रेन के मालिक और हेल्पर भी मौजूद थे. यह बहुत ही डरावना था.’ उनका कहना था कि आग बुझाने वाले मौके पर डेढ़ घंटे बाद पहुंचे.

दरअसल शुक्रवार को मुंडका के एक चार मंजिला इमारत में आग लगने से करीब 27 लोगों की मौत हो गई थी. आग की भयावहता ऐसी थी कि शनिवार तक धुआं उठता रहा. इस घटना में लापता लोगों की भी एक लंबी लिस्ट और अभी तक करीब सात लोगों की पहचान की गई है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

दमकल विभाग के लोगों का कहना था कि पहली मंजिल पर चल रहे जेनरेटर में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी थी. इमारत का मालिक मनीष लखरा है जो अपने परिवार के साथ ऊपरी मंजिल पर रहता था. और दो भाइयों वरुण गोयल और हरीश गोयल ने इस इमारत की तीन मंजिलें किराए पर ले रखी थीं और वही कॉन्सट्रक्शन यूनिट के मालिक भी थे. रविवार को पुलिस ने इमारत के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.


यह भी पढ़ेंः मुंडका अग्निकांड : इमारत का फरार मालिक गिरफ्तार


 

Exit mobile version