होम देश विशाखापट्टनम : हिंदुस्तान शिपयार्ड में क्रेन हादसा,10 मजदूरों की मौत

विशाखापट्टनम : हिंदुस्तान शिपयार्ड में क्रेन हादसा,10 मजदूरों की मौत

राज्य के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने विशाखापत्तनम के जिला कलेक्टर और शहर के पुलिस आयुक्त को क्रेन दुर्घटना की घटना में तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

visakhapatnam accident
विशाखापट्टनम क्रेन हादसा. फोटो: साभार चंद्रबाबू नायडू ट्विटर

नईदिल्ली:आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में हिंदुस्तान शिपयार्ड में क्रेन हादसा हो गया है.इस हादसे में 10 मजदूरों की मौत हो गई है.डीसीपी सुरेश बाबू ने मामले की पुष्टि की.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार,ये हादसा लोडिंग वर्क का इंस्पेक्शन करते समय क्रेन के गिरने से हुआ है.इस क्रेन पर 30 लोग सवार थे.इसमें 10 लोगों की मौत हुई है.बाकि कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.सभी घायलो को क्षेत्रीय अस्पताल में लगाया जाया गया है. घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस और रेस्क्यू फोर्स पहुंच गई है.

इस मामले में राज्य के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने विशाखापत्तनम के जिला कलेक्टर और शहर के पुलिस आयुक्त को क्रेन दुर्घटना की घटना में तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

https://twitter.com/ANI/status/1289480374108610560

पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट किया है कि,हिंदुस्तान शिपयार्ड में क्रेन हादसे में लोगों के मारे जाने की खबर से दुख पहुंचा है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

https://twitter.com/ncbn/status/1289481042252849154

बताया जाता है ​कि ये हादसा दोपहर करीब 12 बजे हुआ है. क्रेन के ओवरलोड होना भी हादसे की वजह बताई जा रही है. वहीं पुलिस का कहना है कि ये हादसा उस दौरान जब क्रेन की मरम्मत का काम चल रहा था.

Exit mobile version