होम देश Whatsapp पर उपलब्ध होगा कोविड वैक्‍सीनेशन सर्टिफिकेट, शशि थरूर ने की प्रशंसा

Whatsapp पर उपलब्ध होगा कोविड वैक्‍सीनेशन सर्टिफिकेट, शशि थरूर ने की प्रशंसा

वर्तमान में लोगों को अपना टीकाकरण प्रमाण पत्र कोविन पोर्टल पर लॉग-इन कर डाउनलोड करना होता है.

दिल्ली में कोविड 19 की वैक्सीन लगवाते हुए एक व्यक्ति की फाइल फोटो | मनीषा मोंडल | दिप्रिंट

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के कार्यालय ने रविवार को बताया कि जिन लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवा लिया है, वे अब अपने प्रमाण पत्र कुछ सेकेंड के अंदर ही व्हाट्सऐप से प्राप्त कर सकते हैं.

वर्तमान में लोगों को अपना टीकाकरण प्रमाण पत्र कोविन पोर्टल पर लॉग-इन कर डाउनलोड करना होता है.

मांडविया के कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर आम आदमी के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाया जा रहा है. अब कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र तीन आसान चरणों में ‘माईगोव कोरोना हेल्पडेस्क’ से प्राप्त करें. संपर्क नंबर +91 9013151515 को सेव करें. व्हाट्सऐप पर ‘कोविड सर्टिफिकेट’ टाइप कर भेजें. ओटीपी प्रविष्ट करें. अपना प्रमाण पत्र कुछ सेकेंड के अंदर हासिल करें.’

कोविड-19 से निपटने के मामले में सरकार की अक्सर आलोचना करने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने व्हाट्सऐप के माध्यम से टीकाकरण प्रमाण पत्र देने के निर्णय की प्रशंसा की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘जब भी सरकार अच्छा काम करती है, तो मैं उसे हमेशा स्वीकार करता हूं और उसकी प्रशंसा करता हूं. कोविन के आलोचक के रूप में मैं कहना चाहता हूं कि उन्होंने शानदार काम किया है. व्हाट्सऐप के जरिए 9013151515 पर ‘डाउनलोड प्रमाणपत्र’ संदेश भेजें, ओटीपी प्राप्त करें और व्हाट्सऐप पर अपना टीकाकरण प्रमाणपत्र हासिल करें. आसान और तेज!’

रविवार को शाम सात बजे तक जारी अस्थायी रिपोर्ट के मुताबिक देश में लोगों को कोविड-19 के कुल 50,68,10,492 टीके लग चुके हैं और इनमें से 55,91,657 खुराक एक दिन में दी गई है.

Exit mobile version