होम देश मादक पदार्थ जब्ती के मामले में अदालत ने एनसीबी से नया हलफनामा...

मादक पदार्थ जब्ती के मामले में अदालत ने एनसीबी से नया हलफनामा दायर करने को कहा

कोच्चि (केरल), 22 मई (भाषा) हाल में भारतीय समुद्री क्षेत्र में नौसेना के साथ एक संयुक्त अभियान में एक जहाज से 2,500 किलोग्राम से अधिक मेथम्फेटामाइन (नशीला पदार्थ) जब्त किए जाने के मामले की जांच कर रहे स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) से यहां की एक स्थानीय अदालत ने सोमवार को कहा कि वह मामले में एक नया हलफनामा दायर करे जिसमें अन्य बातों के अलावा अभियुक्त की गिरफ्तारी का विवरण शामिल हो।

अदालत एनसीबी की उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें आरोपी पाकिस्तानी नागरिक जुबैर डेराक्षशांदेह को आज से पांच दिनों तक हिरासत में लेने का अनुरोध किया गया था।

आरोपी की ओर से पेश हुए वकील बी ए अलूर ने कहा कि अदालत ने एजेंसी से यह बताने के लिए कहा है कि क्या गिरफ्तारी भारतीय समुद्री क्षेत्र से की गई थी, ताकि अदालत अधिकार क्षेत्र पर फैसला कर सके।

अदालत मंगलवार को इस मामले पर दोबारा सुनवाई करेगी।

भाषा सुरभि वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version