होम देश दिल्ली हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले यात्रियों की कोरोना जांच...

दिल्ली हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले यात्रियों की कोरोना जांच शुरू

दिल्ली हवाई अड्डे पर 12 सितंबर से संचालन शुरू करने वाली प्रयोगशाला में अब तक केवल यहां पहुंचने वाले यात्रियों के नमूनों की ही जांच होती थी.

घरेलू उड़ानों के फिर से शुरू होने के बाद इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्री, प्रतीकात्मक तस्वीर | सूरज सिंह बिष्ट/ दिप्रिंट

नई दिल्ली: दिल्ली हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए रवाना होने से ठीक पहले भी यात्री अपनी कोविड-19 की जांच करा सकते हैं.

हवाईअड्डे पर प्रयोगशाला का संचालन करने वाले जेनेस्ट्रिंग्स डायग्नोस्टिक सेंटर ने शनिवार को यह जानकारी दी.

दिल्ली हवाई अड्डे पर 12 सितंबर से संचालन शुरू करने वाली प्रयोगशाला में अब तक केवल यहां पहुंचने वाले यात्रियों के नमूनों की ही जांच होती थी.

जेनेस्ट्रिंग्स की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘कोविड-19 जांच सुविधा को अब भारत से अन्य देशों को जाने वाले हवाई यात्रियों के लिए विस्तारित किया गया है. अंतरराष्ट्रीय यात्रा नियमों के मुताबिक एक देश से दूसरे देश को जाने वाले यात्रियों को कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट पेश करने की आवश्यकता होती है.’

इसके मुताबिक, प्रयोगशाला में आरटी-पीसीआर परीक्षण होता है और इसकी रिपोर्ट चार-छह घंटे के भीतर मिल जाती है. यह सुविधा सातों दिन और 24 घंटे उपलब्ध है.


यह भी पढ़ें: बिहार की चुनावी दौड़ में करोड़पति उम्मीदवारों की बढ़ी संख्या, ज्यादातर को RJD और BJP ने दिया टिकट


 

Exit mobile version