होम देश कोरोनासंक्रमण देश में बढ़ा, संक्रमितों की संख्या 5194 पार, 24 घंटे में...

कोरोनासंक्रमण देश में बढ़ा, संक्रमितों की संख्या 5194 पार, 24 घंटे में 773 मामले सामने आए

पिछले 24 घंटे में देश में 773 मामले कोरोनासंक्रमण के सामने आए हैं. बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 5000 को पार कर गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर/ फोटो: एएनआई

नई दिल्ली: पिछले 24 घंटे में देश में 773 मामले कोरोनासंक्रमण के सामने आए हैं. बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 5000 को पार कर गई है और यह 5194 पर पहुंच चुकी है. इनमें 4,643 मामले एक्टिव हैं. जबकि 401 लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिला है और वह घर भेज दिए गए हैं.

मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है और यह बढ़कर 149 हो गई है. अगर 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की बात करें तो 10 लोगों की मौत हुई है.

मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र इस समय कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित है और यहां 1018 पोजिटिव केस सामने आ चुके हैं जबकि दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है जहां 690 केस सामने आए हैं. दिल्ली में भी कोरोनासंक्रमण तेजी से फैल रहा है औह यहां कोविड संक्रमितों की संख्या 576 हो गई है.

महाराष्ट्र में संख्या 1,078 हुई, 60 नए मामले

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के 60 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में अब इस महामारी से पीड़ित लोगों की संख्या 1,078 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 60 नए मामलों में से 44 मामले मुंबई में, पुणे में नौ, नागपुर में चार और अहमदनगर, अकोला तथा बुलढाना में एक-एक नया मामला सामने आया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

अधिकारी ने कहा कि राज्य में आज 60 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट मिली. राज्य में इस विषाणुजनित महामारी से अब तक 64 लोगों की मौत हो चुकी है.

गुजरात में कुल संक्रमितों की संख्या 179 हुई

गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस के चार नए मामले आए जिससे राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 179 पर पहुंच गई. प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने पत्रकारों को बताया कि दो नए मामले भावनगर से तथा एक-एक सूरत और वडोदरा से सामने आया.

उन्होंने बताया कि कुल 179 मामलों में से 83 अहमदाबाद से हैं. अधिकारी ने बताया कि अभी तक राज्य में 16 मरीजों की मौत हो चुकी है और 25 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

इंदौर में मृतक संख्या हुई 16

मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण की जद में आये एक और मरीज की मौत का मामला बुधवार को सामने आया. इसके बाद शहर में कोरोना वायरस के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 16 पर पहुंच गयी है.

शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि 49 वर्षीय पुरुष ने शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान कल मंगलवार शाम आखिरी सांस ली. वह 24 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था.

अधिकारी के मुताबिक अब तक शहर में कोरोना वायरस के 173 मरीज मिले हैं. इनमें से 16 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इलाज के बाद 11 लोग स्वस्थ हुए हैं.

इंदौर कोविड-19 के प्रकोप से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल है. कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने 25 मार्च से शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है.

Exit mobile version