होम देश कांग्रेस झारंखड में बाकी चार सीटों पर उम्मीदवारों के नाम एक अप्रैल...

कांग्रेस झारंखड में बाकी चार सीटों पर उम्मीदवारों के नाम एक अप्रैल तक घोषित करेगी

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

रांची, 28 मार्च (भाषा) कांग्रेस ने झारखंड में तीन सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और बाकी चार पर एक अप्रैल तक प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया जाएगा। पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी।

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति से मंजूरी मिलने के बाद पार्टी ने बुधवार को लोहरदगा, खूंटी और हजारीबाग संसदीय क्षेत्रों से अपने उम्मीदवारों का नाम घोषित कर दिया था।

पार्टी ने कालीचरण मुंडा, सुखदेव भगत और जय प्रकाशभाई पटेल को क्रमशः खूंटी (एसटी), लोहरदगा (एसटी) और हजारीबाग सीट से पार्टी उम्मीदवार बनाया है।

पार्टी नेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘कांग्रेस बाकी चार सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा एक अप्रैल तक कर देगी, वहीं सीट-बंटवारे पर कल तक आम सहमति बन सकती है।’’

झारखंड में लोकसभा की 14 सीट के लिए मतदान 13 मई से शुरू होकर चार चरणों में होगा।

कांग्रेस इनमें से सात सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी सीटों पर सहयोगी दल किस्मत आजमाएंगे।

भाषा

वैभव नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version