होम देश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल नहीं रहे, सोनिया ने कहा- एक...

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल नहीं रहे, सोनिया ने कहा- एक वफादार सहयोगी, एक दोस्त को खो दिया

अहमद पटेल गुजरात से राज्यसभा सांसद थे. अहमद पटेल तीन बार लोकसभा के सदस्य रहे चुके थे और 5 बार राज्यसभा के सांसद रहे.

कांग्रेस सांसद अहमद पटेल की फाइल इमेज | फेसबुक

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का निधन हो गया है. उनके बेटे फैजल पटेल ने ट्वीट कर कहा कि उनके पिता अहमद पटेल का आज सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर निधन हो गया है. पटेल एक महीना पहले कोरोना से संक्रमित हुए थे. अहमद पटेल को 15 नवंबर को मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था.

अहमद पटेल के बेटे फैजल ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग कोरोना से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन करें.

सोनिया गांधी ने पटेल के निधन पर कहा कि मैंने एक वफादार सहयोगी, एक दोस्त और एक ऐसे कॉमरेड को खो दिया, जिसकी जगह कोई नहीं ले सकता है. मैं उनके निधन पर शोक व्यक्त करती हूं.

अहमद पटेल गुजरात से राज्यसभा सांसद थे. अहमद पटेल तीन बार लोकसभा के सदस्य रहे चुके थे और 5 बार राज्यसभा के सांसद रहे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पटेल ने पहली बार 1977 में 26 साल की उम्र में भरूच से लोकसभा का चुनाव जीता था.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के विश्वस्त सहयोगियों में से एक पटेल उनके राजनीतिक सलाहकार थे.

कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रहे पटेल पार्टी के संकटमोचक के रूप में भी जाने जाते थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और कई अन्य नेताओं ने पटेल के निधन पर दुख जताया है.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Exit mobile version