होम देश कांग्रेस छत्रपति शिवाजी के समावेशी हिंदुत्व का समर्थन करती है : पटोले

कांग्रेस छत्रपति शिवाजी के समावेशी हिंदुत्व का समर्थन करती है : पटोले

नागपुर, सात अप्रैल (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी छत्रपति शिवाजी महाराज के हिंदुत्व का समर्थन करती है, जो समावेशी था और किसी के खिलाफ राग-द्वेष नहीं रखता था।

पटोले राज्य के मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता चंद्रकांत पाटिल के बयान से जुड़े एक सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसमें पाटिल ने कहा था कि वह हिंदुत्व के मुद्दे पर उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को एक साथ लाने की कोशिश करेंगे।

पटोले ने कहा, ‘‘हमारा रुख बहुत स्पष्ट है। कांग्रेस छत्रपति शिवाजी महाराज के हिंदुत्व के साथ है और रहेगी। हिंदुत्व एक संस्कृति है और छत्रपति शिवाजी महाराज ने राग-द्वेष रखने के बजाय सभी को साथ लेकर चलने का रुख अपनाया।’’

नौ अप्रैल को मुख्यमंत्री शिंदे के अयोध्या दौरे के बारे में पूछे जाने पर पटोले ने कहा कि वह खुद भी जल्द ही अयोध्या का दौरा करेंगे।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मुझे अयोध्या आने का आमंत्रण मिला है, लेकिन मैं काम में व्यस्त होने के कारण नहीं जा सका। हालांकि, मैं जल्द ही अयोध्या का दौरा करूंगा।’’

भाषा शफीक सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version