होम देश शिमला में निजी वाहन में EVM ले जाने के खिलाफ कांग्रेस ने...

शिमला में निजी वाहन में EVM ले जाने के खिलाफ कांग्रेस ने किया विरोध, अधिकारी निलंबित

रविवार सुबह उपलब्ध ‘अनुमानित रुझान’ के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के कुल मतदाताओं में से 74.05 प्रतिशत ने अपना वोट डाला. 2017 में मतदान 75.6 प्रतिशत दर्ज किया गया था.

इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन | प्रतीकात्मक तस्वीर | एएनआई
इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन | प्रतीकात्मक तस्वीर | एएनआई

नई दिल्ली: शिमला जिले के रामपुर इलाके में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार रात एक मतदान दल को निजी वाहन में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) ले जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

इस घटना के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगभग एक घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया और मतदान दल पर ईवीएम में हस्तक्षेप करने का भी आरोप लगाया. इसके बाद जिला चुनाव आयोग के अधिकारियों ने मतदान दल के सदस्यों को निलंबित कर दिया.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में नई सरकार के चुनाव के लिए शनिवार को 68 सीटों पर मतदान हुआ. नवीनतम आंकड़े के अनुसार हिमाचल प्रदेश में शनिवार को हुए मतदान में 74 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. रविवार सुबह उपलब्ध ‘अनुमानित रुझान’ के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के कुल मतदाताओं में से 74.05 प्रतिशत ने अपना वोट डाला. 2017 में मतदान 75.6 प्रतिशत दर्ज किया गया था.

कांग्रेस विधायक नंद लाल ने कहा, ‘ईवीएम को एक निजी कार में ले जाया जा रहा था. हमने इसका पीछा किया और पुलिस और चुनाव आयोग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी.’

नियमानुसार मतदान प्रक्रिया खत्म होने के बाद ईवीएम को सरकारी वाहनों से मतगणना केंद्र तक ले जाना होता है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

अधिकारियों के अनुसार, घटना 66-रामपुर विधानसभा क्षेत्र की है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी के इशारे पर ईवीएम/वीवीपैट मशीनों से छेड़छाड़ की मंशा से ले जाया जा रहा था. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराया और ईवीएम/वीवीपीएटी मशीनों को स्ट्रांग रूम में भेज दिया.

अधिकारियों ने दावा किया कि मतदान दल ने ईवीएम/वीवीपीएटी मशीनों जल्दबाजी में एक निजी वाहन का इस्तेमाल किया.

रिटर्निंग ऑफिसर (एसडीएम) सुरेंद्र मोहन ने एक आदेश में कहा, ‘हमें पता चला कि पोलिंग पार्टी नंबर 146 एक निजी वाहन में ईवीएम/वीवीपैट मशीन ले जा रही थी, जो ईसीआई के निर्देश का स्पष्ट उल्लंघन है. प्रथम दृष्टया पाया गया कि पार्टी ने उचित प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया है और नियमों का उल्लंघन किया है.’

भाषा के इनपुट के साथ


यह भी पढे़ं: देश को आर्टिलरी गन का 155 मिलियन डॉलर का पहला एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला, कल्याणी ग्रुप करेगा आपूर्ति


Exit mobile version