होम देश कांग्रेस सांसद सुधाकरन ने गिरफ्तारी से संरक्षण के लिए केरल उच्च न्यायालय...

कांग्रेस सांसद सुधाकरन ने गिरफ्तारी से संरक्षण के लिए केरल उच्च न्यायालय का रुख किया

कोच्चि, 15 जून (भाषा) केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष एवं सांसद के. सुधाकरन ने धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तारी से सरंक्षण का अनुरोध करते हुए बृहस्पतिवार को यहां उच्च न्यायालय का रुख किया।

धोखाधड़ी के इस मामले में प्राचीन वस्तुओं के विवादास्पद कारोबार मोनसोन मावुंकल की संलिप्तता के आरोप हैं।

सुधाकरन को हाल में मामले की जांच कर रही अपराध शाखा के सामने पेश होने के लिए कहा गया था।

कांग्रेस नेता ने अपनी अग्रिम जमानत याचिका में कहा कि उन्हें गिरफ्तारी की आशंका है क्योंकि वह बुधवार को जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हो सके।

केपीसीसी प्रमुख ने कहा कि बुधवार को उनके पहले से तय कार्यक्रम के चलते वह अपराध शाखा के समक्ष पेश नहीं हो सके और परिणामस्वरूप उन्होंने अपनी व्यक्तिगत पेशी के लिए एक और तारीख का अनुरोध प्रस्तुत किया था।

सुधाकरन ने अपनी याचिका में तर्क दिया कि विचाराधीन मामला सितंबर 2021 में दर्ज किया गया था और प्राथमिकी में उनके खिलाफ कोई आरोप नहीं हैं।

भाषा शफीक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version