होम देश भाजपा सरकार की पुलिस भर्ती योजना का कांग्रेस, जीएफपी ने किया विरोध

भाजपा सरकार की पुलिस भर्ती योजना का कांग्रेस, जीएफपी ने किया विरोध

पणजी, 22 फरवरी (भाषा) कांग्रेस और गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) ने निर्वाचन आयोग से मंगलवार को मांग की कि वह तटीय राज्य में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाली सरकार के पुलिस भर्ती अभियान पर रोक लगाए।

गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान हुआ था और 10 मार्च को मतगणना की जाएगी।

कांग्रेस की गोवा इकाई के प्रमुख गिरीश चोडणकर ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को पत्र लिखकर यह मांग की। जीएफपी के महासचिव दुर्गादास कामत ने भी इसी प्रकार की मांग की। दोनों ने दावा किया कि इस प्रकार की प्रक्रिया से यहां लागू आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा।

चोडणकर ने अपने पत्र में लिखा, ‘‘हमारे पास यह समझने के उचित कारण हैं कि पुलिस विभाग भारत निर्वाचन आयोग से अनुमति लेकर अत्यंत विवादित भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की योजना बना रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक ज्ञात तथ्य है कि राज्य पुलिस विभाग हमेशा गृह मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री के दबाव में और उनके निर्देशों के तहत काम करता है।’’

चोडणकर ने कहा कि आयोग को भर्ती प्रक्रिया की अनुमति नहीं देनी चाहिए और आदर्श रूप से यह प्रक्रिया नई सरकार के गठन के बाद शुरू होनी चाहिए।

भाषा सिम्मी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version