होम देश राजस्थान के लिए कांग्रेस ने 56 और उम्मीदवार किए घोषित, गौरव वल्लभ...

राजस्थान के लिए कांग्रेस ने 56 और उम्मीदवार किए घोषित, गौरव वल्लभ और मानवेंद्र सिंह को मिला टिकट

इससे पहले कांग्रेस राजस्थान के लिए पिछली तीन सूची के जरिए 95 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. इस चौथी सूची के साथ अब तक पार्टी द्वारा कुल 151 उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर । एएनआई
प्रतीकात्मक तस्वीर । एएनआई

नई दिल्ली: कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 56 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ और पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र मानवेंद्र सिंह के नाम शामिल हैं.

पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, वल्लभ को उदयपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है.

मानवेंद्र सिंह को बाड़मेर जिले के सिवाना विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है.

इससे पहले कांग्रेस राजस्थान के लिए पिछली तीन सूची के जरिए 95 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. इस चौथी सूची के साथ अब तक पार्टी द्वारा कुल 151 उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं.

कांग्रेस ने चौथी सूची में दो मुस्लिम प्रत्याशियों इरफान खान और अमीन खान को टिकट दिया है. इससे पहले दो सूचियों में कांग्रेस ने 6 मुस्लिम प्रत्याशियों के नामों का एलान किया था. सवाई माधोपुर से दानिश अबरार, फतेहपुर से हाकम अली, किशनपोल से अमीन कागजी, आदर्श नगर से रफीक खान, पुष्कर से नसीम अख्तर इंसाफ और रामगढ़ से जुबेर खान को टिकट दिया गया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इस बीच मानवेंद्र सिंह को सिवाना की जगह जैसलमेर सीट से टिकट दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी चल रहा है.

गौरतलब है कि राज्य की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना तीन दिसंबर को होगी.


यह भी पढ़ें: राजस्थान के गुर्जर कांग्रेस और सचिन पायलट के ‘विश्वासघात’ से नाराज हैं, बीजेपी के लिए यह एक अवसर है


 

Exit mobile version