होम देश अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, कई तीर्थ यात्रियों के मरने की...

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, कई तीर्थ यात्रियों के मरने की आशंका, बचाव कार्य जारी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, 3 लंगर बह गए हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया है.

बादल फटने के बाद का दृश्य। ANI

नई दिल्ली : अमरनाथ के पास घाटी के निचले इलाकों में बादल फटने की सूचना मिली. पुलिस के अनुसार, 5 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई. पुलिस बताया कि भारी बारिश के बाद, कैंपसाइट से पानी बहता हुआ देखा गया है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, 3 लंगर बह गए हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया है.

आईटीबीपी ने कहा कि अमरनाथ की गुफा में शाम करीब साढ़े पांच बजे बादल फटा, जिसके बाद बचाव दल मौके पर पहुंचे. ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के बाद गुफा के ऊपर और किनारे से पानी आया. बारिश अभी रुक गई है.

आईटीबीपी ने कहा, कुछ लोगों के हताहत होने की आशंका है, अभी कोई स्पष्टता नहीं है. बचाव दल काम पर हैं. आईटीबीपी की टीमें अन्य एजेंसियों के साथ बचाव अभियान में लगी हुई हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा से बात की और स्थिति का जायजा लिया. बचाव और राहत अभियान जारी है. प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि पवित्र गुफा में कुछ लंगर और तंबू बादल फटने से अचानक बाढ़ की चपेट में आ गए हैं पुलिस, एनडीआरएफ और एसएफ द्वारा बचाव अभियान जारी है. घायल को इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया जा रहा है. स्थिति नियंत्रण में है.

गृहमंत्री ने अमित शाह ने ट्वीट कर कहा है कि बाबा अमरनाथ जी की गुफा के पास बादल फटने से आयी फ्लैश फ्लड के संबंध में मैंने LG श्री मनोज जी से बात कर स्थिति की जानकारी ली है. NDRF, CRPF, BSF और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगे हैं. लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है. सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की कामना करता हूं.

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने पुष्टि की कि वह ‘केन्द्र-शासित प्रदेश के प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें हर संभव राहत और सहायता प्रदान करने के लिए तुरंत कार्रवाई में जुट गई हैं.’

अतुल करवाल डीजी एनडीआरएफ ने कहा कि हमारी 1 टीम गुफा के पास तैनात रहती है, वो टीम तत्काल बचाव कार्य में जुट गई थी. 2 टीम पास में है जिसमें से 1 वहां पहुंच कर काम पर लग गई है,1 टीम शामिल होने वाली है. वहां मौजूद हमारे लोगों के मुताबिक 10 लोगों के मौत की खबर है और 3 को वहां से जीवित निकाला गया है.


यह भी पढ़ें : कोबाल्ट, तांबा, चीन ही नहीं भारत को कांगो में बर्बर हिंसा पर भी ध्यान देना चाहिए


 

Exit mobile version