होम देश पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से चीन निर्मित ड्रोन बरामद

पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से चीन निर्मित ड्रोन बरामद

चंडीगढ़, 20 फरवरी (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस ने पंजाब के फाजिल्का जिले में सोमवार को पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास चीन निर्मित एक ड्रोन बरामद किया। एक बीएसएफ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पिछले 24 घंटों के दौरान ड्रोन मिलने की यह दूसरी घटना है। विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस की टीम ने सुबह करीब साढ़े नौ बजे फाजिल्का के न्यू हस्त कलां गांव में तलाशी अभियान शुरू किया।

एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने गांव के एक खुले क्षेत्र से एक क्वाडकॉप्टर ‘डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके’ बरामद किया। उन्होंने कहा कि बीएसएफ ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर एक बार फिर एक ड्रोन पकड़ा।

बीएसएफ ने रविवार को गुरदासपुर जिले के घनियाके गांव में 2.73 किलोग्राम हेरोइन के साथ ड्रोन बरामद किया था। इसके पहले शनिवार को गुरदासपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी तस्करों के साथ गोलीबारी के बाद सुरक्षा बल ने हेरोइन के 20 पैकेट और अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किये थे।

भाषा संतोष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version