होम देश प्रधान न्यायाधीश ने भगवान बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की

प्रधान न्यायाधीश ने भगवान बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की

तिरुपति (आंध्र प्रदेश), पांच मार्च (भाषा) भारत के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एन वी रमण ने शनिवार को यहां तिरुमाला पहाड़ी पर स्थित भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में पूजा-अर्चना की।

न्यायमूर्ति रमण अपने परिवार के साथ शाम को यहां पहुंचे। मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि पहाड़ी मंदिर जाने से पहले न्यायमूर्ति रमण ने तिरुपति से पांच किलोमीटर दूर तिरुचानूर में भगवान वेंकटेश्वर की पत्नी पद्मावती की पूजा-अर्चना की।

अधिकारी ने कहा कि कुछ समय बाद न्यायमूर्ति रमण पहाड़ी पर गए और भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किये। उन्होंने कहा कि इससे पहले न्यायमूर्ति रमण लक्ष्मी वराह स्वामी के मंदिर भी गए और वहां दर्शन किया।

भाषा अमित रंजन

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version