होम देश छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, बीएसएफ के चार जवानों समेत 6 घायल

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, बीएसएफ के चार जवानों समेत 6 घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने एक आईडी ब्लास्ट किया है. चुनाव वाले राज्य में 19 दिनों में नक्सलियों का यह नौवां हमला है.

बीजापुर घाटी में हुए नक्सली हमले में छह लोग घायल हुए हैं. (फोटो साभार: ट्विटर/एएनआई)

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों द्वारा बुधवार को एक साथ दो हमले अंजाम दिए गए, जिनमें से एक में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के चार जवान, एक नागरिक और एक जिला रिजर्व गार्ड घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

नक्सलियों ने चुनाव ड्यूटी से लौट रहे जवानों के वाहन को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी)से निशाना बनाकर विस्फोट कर दिया. नक्सलियों ने लोगों से राज्य में चल रहे चुनाव प्रक्रिया का बहिष्कार करने को कहा है.

यह हमला राज्य में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में सोमवार को 18 सीटों पर हुए मतदान के बाद किया गया है. एक अन्य घटना में आईईडी विस्फोट स्थल से कुछ ही दूरी पर तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई. सीआरपीएफ के 85वीं बटालियन के जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया.

उप महानिरीक्षक एम.दिनाकरन ने आईएएनएस से कहा, ‘फायरिंग अभी भी जारी है.’

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक डीआईजी एंटी नक्सल पी सुंदरराज ने बताया,‘बीजापुर से करीब 7 किमी दूर बीजापुर घाटी में एक आईईडी ब्लास्ट हुआ है. इसमें बीएसएफ के 4 जवान, एक डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी)और एक नागरिक घायल हो गया है. सभी घायलों को इलाज के लिए फौरन बीजापुर के अस्पताल में पहुंचाया गया है. इलाके में अभी मुठभेड़ जारी है.हालांकि, स्थिति नियत्रंण में है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

https://twitter.com/ANI/status/1062568111285719040

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों हमले एक साथ सुबह करीब 9.15 बजे महादेव घाट इलाके में हुए.

जिस ट्रक पर हमला हुआ वह एक नागरिक वाहन था और इसका चालक भी घायल हुआ है.चुनाव वाले राज्य में 19 दिनों में नक्सलियों का यह नौवां हमला है. राज्य में 72 सीटों के लिए अंतिम चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है.

(समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Exit mobile version