होम देश छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल बने सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री: आईएएनएस-सी वोटर

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल बने सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री: आईएएनएस-सी वोटर

आईएएनएस-सी वोटर ने कहा कि लोगों ने निर्णय लेने वाले और सीईओ जैसी कार्यशैली वाले मुख्यमंत्री को पसंद किया है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो- फेसबुक से

रायपुर: आईएएनएस-सी वोटर गवर्नेंस इंडेक्स के अनुसार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देश में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले मुख्यमंत्री हैं. सीएम बघेल को सभी मुख्यमंत्रियों के बीच सर्वोच्च लोकप्रियता रेटिंग मिली है. आईएएनएस ने अपनी सर्वे रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है कि बघेल ने छत्तीसगढ़ में कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं जिनमें निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मुफ्त शिक्षा देना भी शामिल है. इनमें वो बच्चे भी शामिल हैं जिन्होने कोविड -19  के कारण अपने माता-पिता/अभिभावकों को खो दिया है.


यह भी पढ़ें: MP में 4 सीटों पर उपचुनाव शिवराज चौहान के लिए एक और लिटमस टेस्ट क्यों हैं?


महतारी दुलार योजना के तहत ऐसे बच्चों की पढ़ाई का खर्च छत्तीसगढ़ सरकार उठा रही है. नीति आयोग की एसडीजी इंडिया इंडेक्स रिपोर्ट 2020-21 के मुताबिक़ विकास लक्ष्यों के लैंगिक समानता पैरामीटर पर छत्तीसगढ़ भारत में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला राज्य है. नीति आयोग 115 संकेतकों पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की प्रगति को ट्रैक करता है. पिछले साल, छत्तीसगढ़ ने लैंगिक समानता पैरामीटर पर 43 अंक हासिल किए और भारत में सातवें स्थान पर था. इस साल,  छत्तीसगढ़ ने 61 स्कोर किया और चार्ट में सबसे उच्च पायदान पर रहा.
सी वोटर के संस्थापक यशवंत देशमुख ने एक बयान में कहा कि ‘ऐसे मुख्यमंत्रियों को लोगों ने पसंद किया है जिनमें निर्णय लेने की क्षमताएं हैं और जिनके काम करने की शैली सीईओ जैसी है.’


यह भी पढ़ें: ‘आतंकियों से डर तो लगता है लेकिन भूख से ज्यादा नहीं,’ मौत के तांडव के बीच कश्मीर न छोड़ने को मजबूर हैं मजदूर

Exit mobile version