होम देश भारत रत्न समारोह के कारण 30 मार्च को ‘चेंज ऑफ गार्ड’ समारोह...

भारत रत्न समारोह के कारण 30 मार्च को ‘चेंज ऑफ गार्ड’ समारोह नहीं होगा: राष्ट्रपति भवन

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) राष्ट्रपति भवन में ‘भारत रत्न’ सम्मान समारोह के कारण 30 मार्च को ‘‘चेंज ऑफ गार्ड’’ समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गयी।

यह समारोह एक सैन्य परंपरा है, जो हर सप्ताह राष्ट्रपति के अंगरक्षकों के एक नए समूह को कार्यभार संभालने के लिए आयोजित किया जाता है।

राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘भारत रत्न प्रदान करने से संबंधित समारोह के कारण इस शनिवार (30 मार्च, 2024) को राष्ट्रपति भवन में ‘चेंज ऑफ गार्ड’ समारोह नहीं होगा।’’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता एवं पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत कर्पूरी ठाकुर, पूर्व प्रधानमंत्रियों- दिवंगत पीवी नरसिम्हा राव और दिवंगत चौधरी चरण सिंह- के साथ-साथ कृषि वैज्ञानिक दिवंगत एमएस स्वामीनाथन को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया है।

भाषा सुरेश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version