होम देश केंद्र सरकार ने 23 अगस्त को आधिकारिक तौर पर ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’...

केंद्र सरकार ने 23 अगस्त को आधिकारिक तौर पर ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ घोषित किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 अगस्त को बेंगलुरु में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) मुख्यालय के अपने दौरे के दौरान 23 अगस्त को ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की थी.

चंद्रयान-3 मिशन के रोवर ‘प्रज्ञान’ के लैंडर ‘विक्रम’ से बाहर निकलने का वीडियो जारी किया/ isro

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने 23 अगस्त को ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ के रूप में अधिसूचित किया है. इसी दिन चंद्रयान-3 ने चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग की थी.

अंतरिक्ष विभाग द्वारा 13 अक्टूबर को जारी एक अधिसूचना में कहा गया, ‘‘…भारत सरकार ने इस ऐतिहासिक क्षण को मनाने के लिए हर साल 23 अगस्त को ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ घोषित किया है.’’

भारत चंद्रमा पर अंतरिक्ष यान उतारने वाला दुनिया का चौथा और चंद्रमा की सतह के दक्षिणी ध्रुव के पास उतरने वाला पहला देश बन गया है. लैंडर ‘विक्रम’ ने चंद्रमा की सतह का अध्ययन करने के लिए रोवर ‘प्रज्ञान’ को उतारा था.

अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘इस ऐतिहासिक अभियान के नतीजे से आने वाले वर्षों में मानव जाति को लाभ होगा.’’

इसमें कहा गया है कि 23 अगस्त, अंतरिक्ष अभियानों में देश की प्रगति में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ. इस चंद्र अभियान के बाद युवाओं की अंतरिक्ष क्षेत्र में रुचि बढ़ेगी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 अगस्त को बेंगलुरु में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) मुख्यालय के अपने दौरे के दौरान 23 अगस्त को ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की थी.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: ‘जो मज़ा है पाकिस्तान की हार में’, मेक माय ट्रिप के विज्ञापन को भारतीयों ने क्यों कहा ‘शर्मनाक’


 

Exit mobile version